नई दिल्ली (CJI Sanjiv Khanna Oath): जस्टिस संजीव खन्ना आज सोमवार को देश के 51 वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक सादे समारोह उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उल्लेखनीय है कि आज ही CJI डीवाई चंद्रचूड़ सेनानिवृत्त हुए हैं. जिसके बाद नए सीजेआई के तौर पर जस्टिस संजीव खन्ना को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
LIVE: Swearing-in-Ceremony of the Chief Justice of India Shri Justice Sanjiv Khanna at Rashtrapati Bhavan https://t.co/zC6Dj1gWS0
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 11, 2024
CJI संजीव खन्ना के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली सीएम आतिशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को अपने उत्तराधिकारी के रूप में प्रस्तावित किया था. जिसके बाद डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायरमेंट के बाद न्यायमूर्ति संजीव खन्ना देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. न्यायमूर्ति खन्ना की वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए उनके नाम का प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा गया था. चीफ जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 6 माह का होगा. क्योंकि वह भी 13 मई 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वरिष्ठता के क्रम में जस्टिस खन्ना सीजेआई चंद्रचूड़ के बाद आते हैं.
यह भी पढ़ें; CJI डीवाई चंद्रचूड़ का अंतिम कार्य दिवस आज, सेरेमोनियल बेंच में भावुक हुए लोग, जस्टिस खन्ना बोले- उन्हें समोसा…
परंपरा के अनुसार, वर्तमान मुख्य न्यायाधीश अपने उत्तराधिकारी का नाम तभी प्रस्तावित करते हैं, जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का अनुरोध किया जाता है. केंद्र सरकार ने 11 अक्टूबर को सीजेआई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी के नाम का सुझाव देने को कहा था. जिसके बाद उन्होंने जस्टिस संजीव खन्ना के नाम का प्रस्ताव कानून मंत्रालय को भेजा था. जिस पर कानून मंत्रालय ने मुहर लगा दी थी.