वाराणसी; काशी में देव दीपावली इस बार 15 नवंबर को मनाई जाएगी. इस महापर्व पर गंगा के दोनों किनारों को 17 लाख दीपाें से सजाया जाएगा. इसमें 12 लाख दीपक जिला प्रशासन और पांच लाख दीपक गंगा समितियों की ओर से जलाए जाएंगे. यह जानकारी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आज शनिवार को पत्रकारों को दी है.
जिलाधिकारी ने बताया कि देव दीपावली की तैयारियां पूरी हो गई हैं. दीप जलाने के लिए घाटों को क्लस्टर में बांटकर नोडल ऑफिसर लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के गंगा द्वार और चेत सिंह घाट पर लेजर शो का आयोजन होगा. इस बार देव दीपावली पर्व में 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है. पर्व पर मुख्य कार्यक्रम नमोघाट पर होगा. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल है.
उन्होंने बताया कि गंगा किनारे अमेरिकन डांस ग्रुप एक विशेष नृत्य प्रदर्शन करेगा, जिसका नेतृत्व सुजाता में जोमेरी करेंगी. जो कथक और बैले का अनोखा मिश्रण प्रस्तुत करती हैं. यह बैले डांस ग्रुप शिव महिमा पर आधारित नृत्य पेश करेगा. जो विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. साथ ही, इंडियन आइडल और प्रिंस डांस ग्रुप से जुड़े कलाकार भी संगीत प्रस्तुत करेंगे. कोलकाता से आईं शुलग्ना बनर्जी भी कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी. इससे पहले अस्सी घाट पर 12-14 नवंबर तक गंगा महोत्सव का आयोजन होगा.
जिसमें वाराणसी के स्थानीय कलाकारों के साथ विभिन्न प्रतिभागी साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि देव दीपावली पर्व पर विशेष व्यवस्था की जा रही है. बाबतपुर एयरपोर्ट, प्रमुख चौराहों और सरकारी भवनों पर विशेष लाइटिंग की जाएगी, जिससे काशी में उत्सव का माहौल दिखाई दे. इस बार का देव दीपावली महोत्सव न केवल सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की महिमा को बढ़ाएगा, बल्कि विदेशी कलाकारों की भागीदारी से एक अनोखा सांस्कृतिक संगम प्रस्तुत करेगा.
यह भी पढें: वाराणसी; सीएम योगी करेंगे देव दीपावली पर्व का उद्घाटन, कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक