लखनऊ: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई. यह बस कमता चौराहे से लेकर एयरपोर्ट तक चलेगी और 10 नवंबर से लखनऊवासियों के लिए संचालन शुरू हो जाएगा. इस बस का न्यूनतम किराया 12 रुपये और अधिकतम किराया 45 रुपये होगा.
CM योगी ने इस मौके पर बताया कि डबल डेकर सिटी बसों की यात्रा में महिलाओं को 50% छूट दी जाएगी, खासकर मास्टर कार्ड (MST) बनवाने वाली महिलाओं को यह सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, शनिवार को महिलाओं के लिए विशेष तोहफा देते हुए CM ने घोषणा की कि पहले दिन, यानी 10 नवंबर को महिलाओं को डबल डेकर बस में मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा.
महिला यात्रियों के लिए घोषणा… pic.twitter.com/41hNQN5bm2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2024
डबल डेकर बस के संचालन की शुरुआत
लखनऊवासियों का डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी सिटी बस से यात्रा करने का सपना अब साकार होने जा रहा है. पहले दिन इस 65 सीटर यह डबल डेकर बस को स्कूली बच्चों के लिए चलाया जाएगा, जो गोमतीनगर, अम्बेडकर पार्क, 1090 चौराहा और जनेश्वर मिश्र पार्क का हेरिटेज टूर करेंगे.
लखनऊ में आज आकांक्षा हाट के शुभारंभ हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की पहली डबल डेकर ईवी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस बस में महिला यात्रियों को टिकट में विशेष छूट प्रदान की जा रही है।
मातृशक्ति को हार्दिक बधाई एवं आकांक्षा समिति व नगर… pic.twitter.com/utmQMG2Qtb
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2024
नगरीय परिवहन निदेशालय के अनुसार, लखनऊ के प्रमुख रूटों पर अब डबल डेकर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. इस नए परिवहन कदम से शहरवासियों को यात्रा में आराम और सुविधा मिलेगी. CM ने पहले ही इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का निर्देश दिया था और अब डबल डेकर EV बसों के आगमन से लखनऊ में शहरी परिवहन को और अधिक स्मार्ट और पर्यावरण मित्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।
गोमती पुस्तक महोत्सव का किया उद्घाटन
आकांक्षा हाट के शुभारंभ से पहले CM योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवर फ्रंट पार्क में गोमती पुस्तक महोत्सव का भी उद्घाटन किया. यह महोत्सव नेशनल बुक ट्रस्ट और लखनऊ विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से 9 से 17 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.
नेशनल बुक ट्रस्ट के तत्वावधान में आज लखनऊ में आयोजित गोमती पुस्तक महोत्सव-2024 के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
लखनऊ की प्राण गोमती नदी के तट पर पुस्तक मेले का आयोजन एक अभिनव प्रयास है, पूर्ण विश्वास है कि गोमती पुस्तक महोत्सव नई ऊंचाइयों को प्राप्त होगा।
इस आयोजन से… pic.twitter.com/nFDdpMm7HB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2024
इस दौरान CM ने बच्चों से अपील की कि वे पाठ्यक्रम की किताबों के अलावा, रचनात्मक और ज्ञानवर्धक पुस्तकों को भी पढ़ें. उन्होंने कहा कि किताबें बच्चों को न केवल ज्ञान देती हैं, बल्कि उनकी सोच और व्यक्तित्व का विकास भी करती हैं. इसके अलावा, उन्होंने डिजिटल युग में बच्चों से अधिक समय स्मार्टफोन और डिजिटल डिवाइस से बाहर किताबों के साथ बिताने की अपील की.
मुख्यमंत्री योगी ने इस पहल की सराहना की और सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में ऐसे पुस्तक मेलों का आयोजन होना चाहिए ताकि प्रदेश के हर हिस्से में पुस्तकों के प्रति रुचि और पढ़ाई की संस्कृति को बढ़ावा मिल सके.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- ‘देवभूमि के मेरे सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई…’