बेंगलुरु के एक निजी स्कूल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां बीते शुक्रवार (8 नवंबर) को होली क्राइस्ट इंग्लिश स्कूल में छात्र आपस में खेल रहे थे. इसी बीच एक छात्र ने पानी की बोलत को उछाला, जिससे कुछ पानी की बूंदे टीचर के कपड़ों पर भी पड़ गईं. आरोप है कि अपने ऊपर पानी गिरते ही टीचर तमतमा गई और उसने डंडों और थप्पड़ों से छात्र की पिटाई कर दी. जिससे उसका दांत टूट गया.
जब छात्र के परिजनों को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम स्कूल पहुंची और जांच प्रारंभ कर दी. प्रारंभिक जांच व परिजनों द्वारा दी गई तरहीर के आधार पर पुलिस ने अजमथ नाम की शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है.
वहीं, आरोपी शिक्षिका अजमथ ने भी थाने में छात्र के परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है. शिक्षिका का आरोप है कि कुछ समय पहले उसका और छात्र के परिजनों के बीच फीस जमा करने को लेकर विवाद हुआ था. शिक्षिका द्वारा तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों को भी तलब किया है.
मामले पर जानकारी देते हुए पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि हमारी ओर से थाने में तहरीर दी गई है. जिसके बाद आरोपी शिक्षिका खे खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 122 के तहत केस दर्ज किया गया है. हालांकि इन धाराओं में 7 साल से कम सजा का प्रावधान है, इसके चलते पुलिस ने शिक्षिका को गिरफ्तार नहीं किया है. पीड़ित पिता ने बताया कि उसी स्कूल के एक अन्य शिक्षक ने उसकी 6 वर्षीय बेटी को भी पीटा था. जिससे उसके हाथ में सूजन आ गई थी.
यह भी पढ़ें; ‘ट्रंप मेरे सगे पिता हैं…’, पाकिस्तानी लड़की का बड़ा दावा, वीडियो वायरल
छात्र के पिता ने बताया की उसका बेटा क्लास में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान खेल-खेल में पानी की कुछ बूंदे टीचर अजमथ के ऊपर पड़ गईं, जिससे वह गुस्से में आ गईं और डंडे से मेरे बेटे की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान बच्चा टेबल से टकरा गया और उसका दांत टूट गया. हालांकि स्कूल प्रशासन ने इस आरोपो का खंडन किया है.