अयोध्या: आज शनिवार से रामनगरी में 14 कोसी परिक्रमा प्रारंभ हो रही है. परिक्रमा के लिए शुक्रवार रात से ही तैयारियां जोरों पर थीं. प्रशासन ने सड़कों और चौराहों पर साफ-सफाई करवाकर पानी का छिड़काव कराया है, ताकि परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं को धूल के चलते परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही यातायात और बाहर आन वाले लोगों को सुगमता से बसें मिल सकें, इसके लिए अस्थायी बस अड्डों का निर्माण भी किया गया है. मठ-मंदिरों को सजाया गया है.
इन मार्गों से होकर गुजरेगी परिक्रमा
परिक्रमा अयोध्या के नयाघाट से शुरू होकर विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरेगी. श्रद्धालु नयाघाट से परिक्रमा प्रारंभ करेंगे जो कारसेवकपुरम, रामसेवकपुरम, कांशीराम कॉलोनी, हलकारा पुरवा, शहनवां, मौनी बाबा आश्रम, सूर्यकुंड, दर्शननगर, आचारी का सगरा, वैतरणी, गिरजाकुंड, जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, खोजनपुर, मोदहा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, निर्मलीकुंड, अफीमकोठी, राजघाट, चक्रतीर्थ, ऋणमोचन घाट, झुनकीघाट होके हुए पुन: नयाघाट वापस आएगे. इस दौरान यह परिक्रमा लगभग 50 किलोमीटर होगी.
एटीएस के जिम्मे होगी 14 कोसी परिक्रमा की सुरक्षा
परिक्रमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) के जिम्मे होगी. 14 कोसी परिक्रमा मार्ग सहित अयोध्या के सभी प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात रहेंगे. पुलिस के अतिरिक्त CRPA और PAC के जवानों की भी तैनाती की गई है. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की गई है, जिससे परिक्रमा मार्ग की लगातार निगरानी की जा सके. सभी प्रमुख चौराहों और मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो.
स्वास्थ्य सेवाएं का विशेष इंतजाम
परिक्रमा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष इंतजाम किया गया है. यहां जगह-जगह पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और एंबुलेंस को तैनात किया गया है. प्रशासन ने जिन स्थानों पर स्वास्थ्य सिविरों आयोजन किया है, उनमें हनुमानगुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, दर्शननगर, आचारी का सगरा, मिर्जापुर, जनौरा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, जमबरा, अफीमकोठी, अमानीगंज, चक्रतीर्थ, ऋण मोचन घाट, और झुनकीघाट का चयन किया गया है. यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहेंगी. साथ ही परिक्रमा मार्ग के बंधा तिराहा, पक्काघाट, कंट्रोल रूम, नागेश्वरनाथ, साकेत पेट्रोल पंप, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन व बूथ संख्या 4 पर एंबुलेंस की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें; वाराणसी; सीएम योगी करेंगे देव दीपावली पर्व का उद्घाटन, कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक
यातायात व्यवस्था
14 कोसी परिक्रमा के दौरान 9 और 10 नवंबर को बाहरी जिलों से अयोध्या आने वाले वाहनों के लिए विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी. इन दोनों दिनों में दोपहर 12 बजे से लेकर 10 नवंबर की शाम 6 बजे तक हल्के और भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. यातायात डायवर्जन के तहत विभिन्न मार्गों पर वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा, ताकि परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और सुरक्षा व्यवस्था में कोई रुकावट न आए.