मीरजापुर; समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काले धन को लेकर किए गए ट्वीट पर, प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि अखिलेश यादव का सारा काला धन छीन लिया गया है. इसकी वजह से उनकी बौखलाहट अभी भी कम नहीं हुई है. मंत्री रविंद्र जायसवाल मझवां विधानसभा क्षेत्र के कछवां बाजार में आज शुक्रवार को जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव पर टिप्पणी की.
प्रदेश सरकार के स्टांप, न्याय, शुल्क और पंजीयन विभाग के मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. इस लिए प्रदेश में अब कोई भी भ्रष्टाचार नहीं कर पाएगा. वहीं जो भ्रष्टाचार करते हुए पकड़ा जाएगा उसे हर हाल में सजा भुगतना पड़ेगा. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचारियों की दाल नहीं गल पा रही है. इसी कारण की वजह से वह बौखलाए हुए हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. देश का इतिहास देखें तो पुर्तगाली, मुगल और गोरों ने भी हिंदू समाज को बांटकर ही शासन किया था. एक तरफ मुसलमानों को इकट्ठा किया जा रहा है और दूसरी तरफ हिंदू समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है.
भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा।
आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही, कल रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमज़ोर स्थिति में आ गया। जनता पूछ रही है क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ या…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 8, 2024
यह भी पढें: मुजफ्फरनगर; उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी, बोले- जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई
इंडिया गठबंधन का उद्देश्य हिंदू समाज को तोड़कर चुनाव जीतने का है. लेकिन अब हिंदू समाज उनके बहकावे में नहीं आने वाला है. अब हमारा समाज किसी भी सूरत में नहीं बटने वाला है.