मुजफ्फरनगर; उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. ऐसे में चुनावी प्रचार की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार से संभाल ली है. मुख्यमंत्री तीन दिनों तक लगातार अलग-अलग जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. आज सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला. सीएम ने महिला सुरक्षा को मुद्दा बनाते हुए कहा कि सपा राज में प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. इस दौरान उन्होंने कहा ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई.’
आज सीएम योगी मीरापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोरना इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में सपा पर निशान साधा और अपनी सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जमकर तारीफ की.
सीएम ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था, लोग कहते थे कि ‘जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा’. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई’. वहीं, उन्होंने अयोध्या और कन्नौज की घटनाओं के लेकर सपा को घेरा. सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी का यह नया ब्रांड है, इनको समाज की कोई लोक-लाज नहीं है. समाजवादी पार्टी के लोग बेटियों व बहन की सुरक्षा में सेंध लगाते हैं. यह उनके वास्तविक चरित्र को दर्शाता है.
जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई… pic.twitter.com/R92RWEfKdb
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 8, 2024
यह भी पढें: हाई कोर्ट ने बेसिक शिक्षकों की तबादला नीति को किया खारिज, बताया समानता के अधिकारों के खिलाफ
साथ ही उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बेटियों व बहन की सुरक्षा के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देगी. अन्न दाताओं, व्यापारियों की सुरक्षा में यह सरकार किसी को सेंध नहीं लगाने देगी. युवाओं की नौकरी, रोजगार में किसी प्रकार से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि अब तो पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम आने वाले हैं. 60 हजार से भी अभ्यर्थियों को पुलिस की नौकरी मिलने वाली है.