अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) प्रशासन पर बीए-एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा अवंतिका गौर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अवंतिका का कहना है कि गैर मुस्लिम होने के कारण उसे साजिश के तहत पिछले तीन वर्षों से जानबूझकर फेल किया जा रहा है. छात्रा ने इससे परेशान होकर 4 नवंबर को यूनिवर्सिटी प्रशासनिक ब्लॉक पर धरना भी दिया.
#अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में बीए-एलएलबी की छात्रा अवंतिका गौड़ ने विभागीय प्रोफेसर एहतेशाम पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्होंने प्रोफेसर पर इतिहास विषय में जानबूझकर तीन बार फेल करने और भेदभावपूर्ण तथा अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है। @AMUofficialPRO pic.twitter.com/KjqrdznxRQ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) November 4, 2024
अवंतिका गौर ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एहतेशाम उनके साथ भेदभाव कर रहे हैं. उसकी परीक्षा कॉपियों को जानबूझकर गलत तरीके से जांचकर फेल किया जा रहा है. हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि 2021 में अवंतिका परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ी गई थीं. इसके बाद 2023 में भी वह तीन विषयों में फेल हुई थी.
यूनिवर्सिटी कंट्रोलर मोजीबुल्लाह जुबेरी ने कहा कि छात्रा ने परीक्षा में नकल करते हुए परड़ी गई थी. साथ ही उनकी परीक्षा कॉपियों के जांच में कोई असामान्य गतिविधि नहीं पाई गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें; अलगाववादी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, की यह बड़ी मांग!
वहीं, छात्रा अवंतिका ने अपनी परीक्षा कॉपी किसी अन्य प्रोफेसर से चेक कराए जाने की मांग की है. हालांकि विश्वविद्यालय के कंट्रोलर मोजीबुल्लाह जुबेरी ने कहा कि छात्रा ने कार्यालय में अब तक लिखित रूप से कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है. यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है. लोगों की निगाहें जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.