लखनऊ; यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार से उपचुनाव के लिए सक्रिय होने जा रहे हैं. वह आज से लगातार तीन दिनों तक चुनावी प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री प्रदेश की 9 सीटों पर पहले दौर के प्रचार अभियान का आज से आगाज करेंगे. साथ ही एक दिन में तीन-तीन सीटों पर चुनावी सभा और रोड शो भी करेंगे. इसकी शुरुआत वह पश्चिमी यूपी से करेंगे. सीएम योगी पहले दिन गाजियाबाद , मीरापुर और कुंदरकी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
बता दें कि उपचुनाव की घोषणा होने से पहले ही मुख्यमंत्री सभी 9 सीटों पर गैर चुनावी सभाएं कर चुके हैं. साथ ही करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी कर चुके हैं. इसके अलावा वह रोजगार मेला के जरिए युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटकर माहौल बना चुके हैं. उपचुनाव की घोषणा के बाद, मुख्यमंत्री के पहले दौरे के चुनावी कार्यक्रम तय किए गए हैं.
भाजपा संगठन की और से तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री सब से पहले गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी में जनसभा और रैलियां करेंगे. इसके अगले दिन यानी शनिवार को करहल, सीसमऊ और कानपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री कटेहरी, फुलपुर और मझंवा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद दूसरे चरण के कार्यक्रम तय किए जाएंगे. 20 नवंबर को सभी 9 सीटों पर मतदान होना है. इसलिए मुख्यमंत्री के अलावा अन्य सभी नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.