लखनऊ; सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर राज्य के आठ लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनरों को बड़ा उपहार मिलने वाला है. आदेश के अनुसार, इस माह के अंत या अगले महीने की शुरुआत में कर्मचारियों और पेंशनरों के खाते में हजारों रुपये भेजे जाएंगे. इसमें तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते का एरियर भी शामिल होगा, जिसकी राशि 4,500 रुपये से लेकर 14,000 रुपये तक होगी. यह एरियर जुलाई से सितंबर तक के बकाए का है, जिसे कर्मचारियों और पेंशनरों के खाते में भेजा जाएगा.
सूबे में 2017 में योगी सरकार बनी थी, तब से लेकर अब तक राज्य कर्मचारियों का वेतन तीन गुना बढ़ा है. 2017 में जिन कर्मचारियों का मासिक वेतन करीब 16,000 रुपये था, अब उनका वेतन 47,000 रुपये हो चुका है. इसके साथ ही पेंशनर्स की पेंशन में भी जमकर बढ़ोतरी हुई है. पिछले 7 वर्षों में महंगाई भत्ते में 53% की वृद्धि हुई है, जो कोविड-19 के दौरान दो बार स्थगित की गई थी, अन्यथा यह वृद्धि 60% तक हो सकती थी.
दीपावली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों को तीन विशेष तोहफे दिए. पहला तोहफा दीपावली से पहले वेतन भुगतान का आदेश दिया, दूसरा बोनस का भुगतान किया गया और तोहफा जुलाई से रुका हुआ महंगाई भत्ता जारी करना का आदेश. नई पेंशन नीति के तहत कर्मचारियों को 6,908 रुपये का बोनस मिलेगा, जबकि पुरानी पेंशन के तहत कर्मचारियों को 1,800 रुपये का बोनस उनके जीपीएफ अकाउंट में जमा किया जाएगा.
योगी सरकार के इस निर्णय से कर्मचारियों में खुशी की लहर है, क्योंकि पिछले सात वर्षों में महंगाई भत्ते और वेतन में लगातार वृद्धि हुई है, जिससे उन्हें कभी भी वेतन वृद्धि में कोई परेशानी नहीं हुई है, सिवाय कोविड-19 के समय के.