प्रयागराज: 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक बनाने के लिए योगी सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस पवित्र आस्था के मेले में भाग लेने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको लेकर विशेष इंतजाम किेए जा रहे हैं. सीए योगी के आदेशानुसार, हाईवे और प्रयागराज सिटी को जोड़ने वाली सड़कों को न केवल चौड़ा किया जा रहा है, बल्कि इन सड़कों को सजाने और सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
महाकुंभ के दौरान देश व विदेश से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चौड़ी सड़कें, मल्टीलिंग्वल साइनेज बोर्ड, ग्रीनरी और पेंटिंग की व्यवस्था की जाएगी. इन मार्गों पर श्रद्धालुओं को हर कदम पर स्वागत महसूस होगा, खासकर टोल प्लाजा के पास, जहां उन्हें तमाम जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
एनएचएआई चेयरमैन की समीक्षा बैठक
महाकुंभ के लिए सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा करने के लिए एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने यूपी के नगर विकास विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अमृत अभिजात और पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए केवल सड़कें बनाना ही नहीं, बल्कि उन्हें खूबसूरत और आकर्षक भी बनाना है. ताकि श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा में हर कदम पर सौंदर्य और सुविधा का अहसास हो.
सुरक्षा और स्वागत के लिए विशेष इंतजाम
स्मार्ट रोड डिजाइन के तहत, सुरक्षा ऑडिट के साथ-साथ श्रद्धालुओं के मार्ग पर साइनेज और लाइटिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. फॉग के मौसम में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पेंटिंग्स और डिवाइडर्स का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा, एंट्री गेट्स पर फ्लॉवरिंग और रोड्स पर सुंदर साइनेज लगाने का प्रस्ताव है, जो विशेष रूप से श्रद्धालुओं को अभिवादन करेंगे.
टोल प्लाजा सरकार मुहैया कराएगी सुविधाएं
एनएचएआई चेयरमैन ने टोल प्लाजा के मामले में भी विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा की लगातार मॉनीटरिंग की जानी चाहिए और यहां की सुविधाएं पूरी तरह से सुव्यवस्थित होनी चाहिए. टॉयलेट्स की सफाई से लेकर एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था तक, हर सुविधा को ध्यान में रखा जाएगा. इसके साथ ही, टोल प्लाजा पर स्टाफ की बिहेवियरल ट्रेनिंग कराई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को अच्छे अनुभव मिल सकें.
जागरूकता के लिए तकनीकी का लिया जा रहा सहारा
एनएचएआई द्वारा राजमार्ग यात्रा एप और कंट्रोल रूम नंबर को हाईलाइट किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा को और अधिक सुगम बना सकें. यह एप श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग और ट्रैफिक के बारे में सही जानकारी प्रदान करेगा.