chhath puja 2024: देश भर में धूमधाम के साथ छठ महापर्व मनाया जा रहा है. छठ पूजा विशेष रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों का एक प्रमुख त्यौहार है. जिसको देखते हुए इन में सरकारी छुट्टी का एलान किया गया है. आज गुरुवार को छठ पूजा विशेष तौर पर मनाई जा रही है. इसको देखते हुए बधाई देने का क्रम लगातार जारी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित देश के तमाम बड़े नेताओं ने देशवासियों को छठ पूजा की बधाई दी है.
सीएम योगी ने छठ पूजा को लेकर भोजपुरी में एक वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें वह छठ महापर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दे रहे हैं. सीएम योगी ने जारी वीडियो संदेश में कहा कि लोक आस्था, प्रकृति प्रेम और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर्व पर हमरे तरफ से आप सब माता- बहिने और भोजपुरी समाज के लोगन कै बहुत-बहुत मंगल कामना.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा, “छठी मैया के आशीर्वाद से प्रदेश के सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि आए…”
(वीडियो: उत्तर प्रदेश CMO) pic.twitter.com/3HIe03xVrp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2024
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छठ पर्व पर बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि छठ पूजा के पावन त्यौहार की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. इस महापर्व पर हम भगवान सूर्य की उपासना करते हैं तथा प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. प्रकृति के दैवी स्वरूप की यह पूजा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित करती है. मेरी प्रार्थना है कि यह पूजा हमारे राष्ट्र में सुख-शांति-समृद्धि का संचार करे.
छठ पूजा के पावन त्यौहार की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। इस महापर्व पर हम भगवान सूर्य की उपासना करते हैं तथा प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। प्रकृति के दैवी स्वरूप की यह पूजा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित करती है। मेरी प्रार्थना है कि यह पूजा हमारे…
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 7, 2024
यह भी पढ़ें; शाहजहांपुर: खेत की जुताई कर रहे किसान को मिला 17वीं सदी के हथियारों का जखीरा, जुटी भारी भीड़
गृह मंत्री अमित शाह मे भी देशवासियों को छठ पूजा का बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जय छठी मैया! सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं. देश के अलग-अलग भागों और देश से बाहर रह रहे भारतीय बड़ी उत्साह और आस्था के साथ छठ पर्व मना रहे हैं. सूर्य उपासना के इस पावन पर्व पर सभी की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं. छठी मैया सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें.
जय छठी मैया!
सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
देश के अलग-अलग भागों और देश से बाहर रह रहे भारतीय बड़ी उत्साह और आस्था के साथ छठ पर्व मना रहे हैं। सूर्य उपासना के इस पावन पर्व पर सभी की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूँ। छठी मैया सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। pic.twitter.com/F3ErSqD6aj
— Amit Shah (@AmitShah) November 7, 2024