गाजियाबाद; विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी रवि कुमार पांचाल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. धमकी देने की वजह जानकार पुलिस भी हैरान है. 19 साल का आरोपी ‘सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी’ के प्रत्याशी रवि कुमार पांचाल का फेसबुक फ्रेंड है. आरोपी का कहना है कि जब उसने रवि पांचाल को फोन किया तो उन्होंने उसे गाली दी. जिसके बाद उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर रवि पांचाल को धमकी दी.
बता दें कि गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में रहने वाले ‘सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी’ के प्रत्याशी रवि कुमार पांचाल ने एक नवंबर को थाने में तहरीर दी थी. आरोप था कि किसी शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उनको धमकी दी है. इस मामले में पुलिस ने 19 साल के एक किशोर को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है और वह गांधीनगर गुजरात में काम करता है.
धमकी देने की वजह बेहद चौकाने वाली है
आरोपी दीपू के मुताबिक वह रवि कुमार पांचाल को सोशल मीडिया पर फॉलो करता है. उनकी हर वीडियो को लाइक करता है. दीपू के मुताबिक उसने एक बार रवि को फोन लगाया तो रवि ने फोन काट दिया. दोबारा मिलाया तो रवि ने उसको गाली दी और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद उसने अपने दोस्त विनीत पाल के मोबाइल से रवि पांचाल को फोन लगाकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर धमकी दी.
गाजियाबाद बाद पुलिस ने घटना कि जानकारी देते हुए बताया कि बीते बुधवार को दीपू पुत्र श्री कृष्णा, जो कि हरदोई जिले का रहने वाला है जिसको गिरफ्तार किया गया है. दीपू पर आरोप था कि ‘सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी’ के प्रत्याशी रवि कुमार पांचाल को उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर धमकी दी.
यह भी पढें: चार साल की मासूम बच्ची से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल वह गांधीनगर गुजरात में एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करता है. दीपू की उम्र लगभग 19 वर्ष है. उसको लोहिया पार्क राजेन्द्र नगर के पास से गिरफ्तार किया है.