शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के एक खेत से सैकड़ों साल पुरानी तलवारें, बरछी, भाले, चाकू और बंदूकें मिली हैं. हथियारों का यह जखीरा खेत की जुताई करने के दौरान एक किसान को मिला है. पुलिस और पुरातात्विक विशेषज्ञ इन अस्त्र-शस्त्रों की जांच में जुट गए हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि यह हथियार 17वीं सदी के हो सकता हैं.
*खेत की जुताई के समय निकले प्राचीन समय के हथियार*
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खेत जोतते समय खेत के अंदर प्राचीन समय के हथियार निकले हैं । इनमे तलवारे, भाला और बरछी,खंजर एवं अन्य हथियार शामिल हैं । pic.twitter.com/FfTIWcWCvw
— Avinash Tiwari (@AVINASHKHABAR) November 6, 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव के निवासी किसान बाबूराम अपने खेत में बैल वाले हल से जुताई कर रहे थे. तभी हल से कोई वस्तु टकराई. जब किसान बाबूराम ने मिट्टी की खुदाई की, तो देखा कि वहां भारी मात्रा में तलवार, चाकू, बरछी, भाले और बंदूक जैसे तमाम हथियार हैं. यह देखकर बाबूराम ने गांव वालों को सूचना दी. देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भारी मात्रा में बरामद हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया.
खेत से पहले वहां था टीला
गांव वालों ने बताया कि जिस खेत में किसान बाबूराम जुताई कर रहे थे, यहां पहले टीला हुआ करता था. जिसे उन्होंने ही खरीदा था. इस टीले की कुछ दिनों पहले जेसीबी से खुदाई कर खेती योग्य बनाया गया था. टीला खत्म हुआ तो बाबूराम पहली बार अपने खेत में जुताई कर रहे थे. लेकिन हल से जुताई करते समय यह अस्त्र-शस्त्र मिट्टी से बाहर निकल आए.
इतिहासकारों का क्या कहना है?
इस मामले पर जानकारी देत हुए इतिहास विशेषज्ञ डॉ. दीपक सिंह ने बताया कि मिली तलवारों में चांदी की मूठ लगी हुई थी. वहीं बंदूक की नाल को छोड़कर लकड़ी का हिस्सा दीमक ने नष्ट कर दिया है. अनुमान है कि ये हथियार 200 साल पुराने हो सकते हैं. वहीं इतिहासकार डॉ खुराना ने बताया कि भारत में बंदूकों का इस्तेमाल 16वीं शताब्दी से प्रारंभ हुआ था, लेकिन निगोही क्षेत्र में खेत से बनीं बंदूकें 17वीं सदी के आसपास की हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें; संतकबीर नगर में खेत की खुदाई के दौरान मिले मुगलकालीन चांदी के सिक्के, मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम
डॉ खुराना ने बताया कि हाल ही में निगोही क्षेत्र से महाभारतकालीन अस्त्र-शस्त्र भी बरामद हो चुके हैं. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि निगोही क्षेत्र में कई प्राचीन स्थलों पर पुरातात्विक विभाद ने खुदाई की गई है, जहां से ऐतिहासिक चीजें बरामद हुई हैं.