लखनऊ; उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में प्रयासरत योगी सरकार. अब लखनऊ में अत्याधुनिक फॉरेंसिक साइंस लैब के निर्माण को गति देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इस आधुनिक फॉरेंसिक साइंस लैब का निर्माण बेसमेंट समेत 7 मंजिला परिसर (बी+एस+5) के रूप में होगा. 87.50 करोड़ की लागत से 20,572.80 स्क्वेयर मीटर बिल्ड अप एरिया में इसका निर्माण व विकास कार्य किया जाएगा. इस कार्य को पूरा करने का जिम्मा नियोजन विभाग के ईपीसी सेल को सौंपा गया है.
भविष्य की जरूरतों के अनुसार होगा फॉरेंसिक लैब का निर्माण
भविष्य की जरूरतों के अनुसार इस फॉरेंसिक लैब का निर्माण किया जाएगा. चिह्नित क्षेत्र में निर्मित होने वाले परिसर चारबाग स्टेशन से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां सोलर पीवी इनेबल्ड होगा तथा अंडरग्राउंड टैंक, इंसीनरेटर, कंपोज्ड प्लांट, अकॉस्टिक वॉल पैनलिंग, गैस बेस्ड फायर फाइटिंग सिस्टम, डीजी सेट, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन तथा हॉर्टिकल्चर समेत सुंदरीकरण के विभिन्न कार्यों को पूरा किया जाएगा.
विभिन्न कैपेसिटी की लिफ्ट, एचवीएसी वातानुकूलन, वीआरवी व वीआरएफ सिस्टम, आईपी बेस्ड ईपीबैक्स सिस्टम, आईपी बेस्ड सीसीटीवी सिस्टम तथा ऑडियो वीजुअल सिस्टम से भी परिसर को युक्त किया जाएगा. यहां फॉरेंसिक लैब के निर्माण के साथ आपराधिक जांच समेत विभिन्न अन्वेषण प्रक्रियों में मदद मिलेगी.
18 महीने में निर्माण कार्य होगा पूरा
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार फॉरेंसिक लैब के निर्माण व विकास के लिए नियोजन विभाग के ईपीसी सेल ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके लिए एक विस्तृत कार्य योजना का निर्माण किया गया है.18 महीने में सभी निर्माण व विकास कार्यों को पूरा करने की समयावधि तय की गई है.
यह भी पढें: ‘कुंभ मेला’ क्षेत्र की सभी सड़कों का किया जा रहा चौड़ीकरण, छावनी परिषद के सहयोग से हो रहा सड़कों का निर्माण