नई दिल्ली: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार को चाणक्यपुरी स्थित उत्तराखंड के नवनिर्मित अतिथि गृह ‘उत्तराखंड निवास’ का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों कई अहम विषयों पर अपना पक्ष रखा. सीएम धामी ने यूसीसी, लैंड जिहाद, भू-कानून, नकल माफिया और लैंड जिहाद जैसे मुद्दों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
सीएम धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘मेरी सरकार ने राज्य हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, अब उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जहां यूसीसी लागू करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं. इस पर जल्द काम किया जाएगा.
नकल और लैंड जिहाद सख्ती
सीएम धामी ने कहा कि राज्य में नकल पर नियंत्रण के लिए देश का सबसे प्रभावी कानून लागू किया गया है, जिससे राज्य के युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है. साथ ही, उन्होंने ‘लैंड जिहाद’ के खिलाफ जारी अपनी मुहिम का भी उल्लेख किया. सीएम धामी ने कहा कि अब कह हमारी सरकार ने करीब पांच हजार एकड़ जमीन गैरकानूनी कब्जे से मुक्त कराई है.
धर्मांतरण और दंगाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई
उत्तराखंड ने कहा कि धर्मांतरण और दंगा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में धर्मांतरण को रोकने के लिए सख्त कानून लागू किया है, जो देवभूमि की पवित्रता और संस्कृति की रक्षा करेगा. इसके साथ ही, उन्होंने दंगा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही . सीएम ने कहा कि अब दंगा करने वालों से ही नुकसान की भरपाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें; ‘औरंगाबाद का नाम बदलना चाहिए…’, महाराष्ट्र में गरजे CM योगी, कहा- ‘बंटेंगे तो कटेंगे…एक हैं तो सेफ हैं’
नया भू-कानून बनाने का दिया संकेत
इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड में एक भू-कानून लाने का भी संकेत दिया. साथ ही उन्होंने राज्य के विकास के लिए अपनी सरकार के दृढ़ संकल्प और योजनाओं को साझा करते हुए राज्यवासियों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके हितों की रक्षा करेगी और राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाएगी.