US Presidential Election 2024; अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड जे ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यह बड़ी घोषणा अमेरिका के प्रतिष्ठित समाचार चैनल ‘फॉक्स न्यूज’ ने की है. हालांकि अभी भी अमेरिका में वोटों की गिनती जारी है. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप को कमला हैरिस पर मिल रही बढ़त को देखते हुए अब उनकी जीत तय है. चुनाव परिणामों में अपनी जीत को देखते हुए ट्रंप ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अमेरिका को महान देश बनाएंगे. ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका का स्वर्णिम काल होगा.
अपनी जीत की खुशी में और समर्थकों को धन्यवाद कहने डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पहुंचे. यहां उन्होंने अमेरिका के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों ने असंभव को संभव कर दिखाया है. अब सीनेट पर हमारा कंट्रोल हो गया है. यह अमेरिकावासियों की जीत है. मैं अमेरिका के लोगों को अपना परिवार मानकर उनके भविष्य के लिए लड़ूंगा.
हमारा लक्ष्य अवैध घुसपैठ को रोकना-ट्रंप
अपनी जीत पर गदगद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के लोगों ने उन्हें जो बहुमत दिया है, वह एक अविश्वसनीय जीत है. अब हमारा लक्ष्य अमेरिका को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाना है. ट्रंप ने यह वादा भी किया कि वह अपने देश की सभी समस्याओं को सुलझाएंगे और अमेरिका में अवैध घुसपैठ को रोकते हुए सीमाओं और सेना को मजबूत करेंगे.
पूर्व की सरकार पर साधा निशाना
ट्रंप ने सेना को ताकतवर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि हम युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. मेरा हर पल अमेरिका के लिए है. हम जो वादा करते हैं, उसे निभाते भी हैं. ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 4 सालों में देश में विभाजन फैला, अब उसको भूल जाने की जरूरत है. अब हम सभी मिलकर अमेरिका को एकजुट करेंगे.
एलन मस्क और खुद पर हुए हमले का जिक्र
ट्रंप ने एलन मस्क का भी धन्यवाद किया और उन्हें ‘नया स्टार’ और ‘शानदार इंसान’ बताया. इसके अलावा, उन्होंने 13 जुलाई को एक जनसभा को संबोधित करते हुए, खुद पर हुए जानलेवा हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भगवान ने किसी खास कारण से मेरा जीवन बचाया.
यह भी पढ़ें; अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव; डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर बनाई बढ़त, ‘स्विंग’ राज्यों में लड़ाई हुई दिलचस्प
ट्रंप बहुमत के करीब
बता दें कि अभी अमेरिका में राष्ट्रपति पद को लेकर हुई वोटिंग की गिनती जारी है. खबर लिखे जाने तक ट्रंप को 267 वोट मिल चुके हैं. जबकि बहुमत के लिए 270 वोटों की जरूरत है. फॉक्स न्यूज के अनुसार, वोटों की गिनती पूरी होने तक, ट्रंप बहुमत का आंकड़ा पूरा कर लेंगे. जिसके बाद 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.