अयोध्या; जिले के ग्रामीणांचल की तीन सड़कों के सुदृढ़ीकरण तथा चौड़ीकरण जल्द ही प्रारम्भ होने वाला है. इसके लिए विभाग की ओर से कार्रवाही प्रारम्भ कर दी गई है. सड़कों के चौड़ीकरण के लिए पूर्व सांसद लल्लू सिंह काफी दिनों से प्रयासरत थे.
प्रभात नगर, शाहगंज, इसौली बॉर्डर तक 26.300 किमी लागत 49 करोड़, तथा कुमारगंज से जोरियम मार्ग का सुदृढ़करण तथा चौड़ीकरण 7 करोड़ की लागत से किया जाएगा. रौनाही, ड्योढ़ी-अमानीगंज-खंडासा-हलियापुर तक का मार्ग जिसमें रौनाही से ड्योढी तक कार्य पूर्ण कर लिया गया है. ड्योढ़ी से हलियापुर तक 32.300 किमी 48 करोड की लागत से होगा. पूर्व सांसद लल्लू सिंह उक्त मार्ग के चौड़ीकरण के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थे. मार्ग के चौड़ीकरण प्रक्रिया प्रराम्भ होने पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है.
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि उक्त सड़कों के निमार्ण के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है. टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द निर्माण प्रारम्भ करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा अयोध्या को विश्व की सुंदरतम नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है.
साथ ही जिले के ग्रामीणांचल में भी मूलभूत सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है. इन सड़कों पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का लगातार आवगमन बना रहता है. चौड़ीकरण हो जाने से इस पर यात्रा करने वाले लोगों को सुगम परिवहन की सुविधा प्राप्त होगी.