प्रयागराज; जिले के उतरांव थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच लोगों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दीपावली के दिन इन लोगों ने एक ही घर के दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. विवादित जमीन पर दीया जलाने को लेकर विवाद हुआ था. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के लिए निर्देश दिए हैं.
बात दें कि उतरांव आराकला के मजरा कजरीगढ़ गांव निवासी सुरेंद्र कुमार दुबे का उनके पड़ोसी राम अभिलाष यादव से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दीपावली की रात को उसी विवादित जमीन पर एक पक्ष ने दीपक जला दिया. दीपक जलाने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया. आरोप है कि राम अभिलाष पक्ष के लागों ने लाठी, डंडा, गड़सा, सहित अन्य हथियार से हमला कर दिया. हमले में पवन कुमार दुबे, राजेंद्र प्रसाद दुबे, इंद्र कुमार, प्रद्युम्न कुमार, जितेंद्र प्रसाद दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया. जहां दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई थी. सोमवार को इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल चाचा-भतीजे की मौत हो गई. दोनों के शव जब गांव पहुंच तो कोहराम मच गया. वहीं आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोगों ने कहा कि पहले आरोपियों के घर पर बुलडोज़र की कार्रवाई हो और मृतकों के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए.
यह भी पढें: कानपुर में टॉफी खाने से 4 साल के बच्चे की मौत, पेरेंट्स को सतर्क रहने की जरूरत
कई घंटों तक पुलिस ने लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन नाराज लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. सोमवार की देर शाम DM, एडिशनल कमिशनर और DCP ने किसी तरह पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी करा लिया. फिलहाल पुलिस ने इस घटना में मुकदमा दर्जकर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.