लखनऊ; चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ आज से नहाया खाया के साथ शुरू हो रहा है. छठ पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होता है. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अब देश भर में इस पावन पर्व को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है.
बात दें कि चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व की आज मंगलवार से शुरुआत हो रही है. छठ पर्व से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी होती है. इस महापर्व का आज पहला दिन है. आज का दिन नहाया-खाया से शुरू होता है. इसके दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. साथ ही अगले चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती 36 घंटे के निर्जला उपवास का पारण करती हैं.
छठ पर्व में व्रती पहले दिन सुबह-सुबह किसी पवित्र नदी या तालाब में स्नान करती हैं. स्नान करने के बाद पूरे घर की विशेष रूप से साफ-सफाई करती हैं. इसके बाद व्रती पूरे मन से छठ पूजा के नियमों का पालन करने का संकल्प लेती हैं. साथ ही अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद बनाया जाएगा और भगवान सूर्य की उपासना की जाएगी.
यह भी पढें: महाकुंभ; श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार हो रहा प्रयागराज, 15 नवम्बर तक पूर्ण होगा मंदिरों का कायाकल्प
छठ पर्व के एक दिन पूर्व सोमवार को लखनऊ, सीतापुर, बहराइच इत्यादि जिलों में चहल-पहल देखने को मिली. वहीं बाजारों में भी अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली. साथ ही पुरुष व महिलाओं के चेहरों पर छठ पर्व को लेकर खुशी झलक रही थी.