कानपुर; बच्चों को खुश करने के लिए अक्सर माता-पिता उन्हें टॉफी, चॉकलेट और कैंडी आदि देते हैं. लेकिन यह प्यार कभी खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना कानपुर में घटी है. जहां एक 4 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत टॉफी खाने के बाद हो गई. दरअसल, बच्चे के गले में टॉफी फंस गई और फिर सांस रुकने से उसकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरी घटना कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र की है. यहां अन्वित नाम के 4 साल के बच्चे ने ‘फ्रूटोला’ टॉफी खाई थी. टॉफी उसके गले में चिपक गई, जिसके चलते बच्चे को सांस लेने में परेशानी होने लगी. परिजन उसे फौरन अस्पताल लेकर भागे. लेकिन 3 घंटे तड़पने के बाद मासूम की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, S&N श्रीफल कंफेक्शनर्स कंपनी के नई ‘फ्रूटोला’ टॉफी एमपी के इंदौर जिले के एक पते पर रजिस्टर्ड है.
बच्चे की मौत के बाद, परिजनों ने टॉफी कंपनी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि टॉफी के कारण ही उनके बच्चे की जान गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी है. हालांकि इस घटना के बाद परिजन हैरान है कि आखिर टॉफी खाना कैसे मौत की वजह बन सकती है.
यह भी पढ़ें; यूपी कैबिनेट बैठक; अब 3 साल में हो सकेगा शिक्षकों का तबादला, 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
पेरेंट्स के लिए अहम सलाह
वहीं, हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय है कि छोटे बच्चों को टॉफी, चॉकलेट और अन्य मिठाईयां देने से बचना चाहिए, क्योंकि यह उनके लिए खतरनाक हो सकती है. विशेष रूप से, बच्चों के गले में फंसने का खतरा अधिक होता है, जो किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए, पेरेंट्स को बच्चों को टॉफी देने से पहले अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए.