आगरा; उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरकर अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह घटना घटी. जानकारी के अनुसार, विमान ने आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा, जमीन पर गिरते ही विमान से आग की भीषण लपटे उठने लगीं. पायलट और दो अन्य सदस्यों ने समय रहते विमान से कूदकर अपनी जान बचाई.
उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक MiG-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट विमान से बाहर निकल गया है। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे: रक्षा… pic.twitter.com/cUrdnfgwIp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024
एयर फोर्स के अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा. घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा कि मिग-29 विमान एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पायलट ने सुनिश्चित किया कि जमीन पर जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान न हो, जिसके बाद सुरक्षित बाहर निकलने से पहले उन्होंने विमान को रिहायशी इलाके से बाहर ले गए.
आगरा में सेना का विमान हुआ क्रेश… जमीन पर गिरते ही लगी आग
पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
कागारौल के गांव सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा विमान#AGRA @agrapolice pic.twitter.com/nrIbqMf4cR
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) November 4, 2024
दुर्घटना के बाद विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. मिग-29, जिसे नाटो में ‘फुलक्रम’ और भारतीय वायु सेना में ‘बाज़’ के नाम से जाना जाता है. यह एक उन्नत किस्म का लड़ाकू जेट है, जिसे सोवियत रूस में निर्मित किया गया था. भारतीय वायु सेना ने इसे आधिकारिक रूप से 1987 में शामिल किया गया था.
यह भी पढ़ें; पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सीमा पर भारतीय सेना ने 4 साल बाद की पेट्रोलिंग, भारत-चीन समझौते से बॉर्डर पर कम हुआ तनाव
जो विमान क्रैश हुआ है, वह मिग-29 का अपग्रेडेड वर्जन था. यह पिछले दो महीनों में दूसरी मिग-29 दुर्घटना है. इससे पूर्व सितंबर में, राजस्थान के बाड़मेर में एक नियमित रात उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया था.