बागपत; जिले में कार और ट्रक की भीड़ंत हो गयी. कार की सीएनजी किट फटने से दोनाे वाहनों में आग लग गयी जिसमें चार लोग झुलस गये हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बात दें कि आज सोमवार कि सुबह लहभाग पांच बजे दिल्ली व सहारनपुर नेशनल हाईवे पर लधवाड़ी मोड के समीप कर और ईंट ढोने वाले ट्रक की आपस मे टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की कार की सीएनजी किट फट गयी.
जिसके कारण दोनों वाहनों में आग लग गई. आग लगते ही घटना स्थल के आस-पास मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
यह भी पढें: ठगी करने आए सेना के फर्जी अधिकारी को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ करने पर नहीं बता पाया एनडीए का फुल फॉर्म
आग लगने के कारण ट्रक में सवार सतबीर उर्फ कल्लू, रोहित, टिंकू, सोनू और बादल गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जिनको एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया. जहां हालत गंभीर होने के चलते बादल, सोनू और रोहित को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं सतबीर उर्फ कल्लू को परिजन बड़ौत के निजी अस्पताल लेकर चले गए.