लखनऊ; दिल्ली में बेतहाशा वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है. जिसका प्रभाव दिल्ली से सटे यूपी के शहरों में भी देखने को मिल रहा है. खासकर गाजियाबाद की आबो-हवा बेहद खराब हो गई है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर को पार कर चुका है. साथ ही मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद और नोएडा में भी प्रदूषण का प्रभाव दिख रह है. यहां AQI खतरनाक स्तर को पार कर गया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज 2 नवंबर शनिवार को गाजियाबाद का AQI सुबह 8 बजे तक 339 के स्तर पर पहुंच गया, जो अत्यंत चिंताजनक है. इसके अलावा, मेरठ का AQI 279 और गोरखपुर का 259 रहा. हापुड़ और नोएडा का AQI थोड़ा कम रहा, लेकिन स्थिति फिर भी चिंताजनक है.
यूपी के सबसे स्वच्छ हवा वाले जिले
यदि यूपी के स्वच्छ हवा वाले जिलों की बात करें, तो यूपी में 2 नवंबर को प्रयागराज टॉप पर रहा, जहां AQI 100 के अंदर रहा. दूसरे नंबर पर झांसी रहा, जिसकी हवा बेहद साफ रही.
यह भी पढ़ें; दिवाली के बाद UP में मौसम ने बदली करवट, 2 दिनों से हल्की ठंड का हो रहा एहसास
AQI खतरनाक होने पर स्वास्थ्य प्रभाव
जब AQI 300 के ऊपर पहुंचता है, तो यह दमा और सांस के मरीजों के लिए खतरा बन जाता है. इससे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे मामलों में सरकार पानी का छिड़काव और पराली न जलाने की अपील जैसे कदम उठाती है.