लखनऊ; यूपी में दिवाली के बाद मौसम ने करवट बदली है. आज शनिवार से हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है. बीते दो दिनों से धूप निकलने के बाद रात में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आज शनिवार 2 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है.
3, 4 और 5 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इसके बाद 6 और 7 नवंबर को भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है. तापमान की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि नवंबर महीने में अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
बीते शुक्रवार को बरेली में न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जबकि मुजफ्फरनगर में 17.2℃, आगरा में 18.6℃, अलीगढ़ में 19.4℃, मेरठ में 19.5℃, अयोध्या में 17℃, सुल्तानपुर में 19.2℃, इटावा: 18.4℃, कानपुर: 18.6℃ तापमान रहा.
यह भी पढ़ें; गोवर्धन पूजा में शामिल हुए धर्मेन्द्र यादव, बोले- अयोध्या दीपोत्सव में सपा सांसद को न बुलाना भाजपा की तानाशाही!
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी भारत में अक्टूबर महीने का रात का औसत न्यूनतम तापमान पिछले 124 सालों में सबसे अधिक रहा है. लखनऊ का औसत मासिक न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है.