मथुरा; बीते गुरुवार को दीपावली पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई. ऐसे में कान्हा की नगरी मथुरा में भी त्योहार का उल्लास देखने को मिला. पूरा शहर रोशनी से चमचमाता नजर आया. शाम होते ही लोगों ने आतिशबाजी करनी शुरू कर दी. देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा. वृंदावन में सांसद हेमा मालिनी ने अपने निवास पर किन्नर समाज के लोगों से मुलाकात की. किन्नरों ने बधाई गीत गाकर हेमा मालिनी को आशीर्वाद दिया. वहीं सांसद ने भी किन्नरों को उपहार भेंट किए.
बात दें कि पूरे भारतवर्ष में बीते गुरुवार को दीपोत्सव धूमधाम से मनाया गया. ऐसे में मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए किन्नर समाज की महिलाएं पहुंची. कंगना नाम की किन्नर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मैं वृंदावन क्षेत्र के किन्नर समाज की महिला हूँ. यह हमारा क्षेत्र है. हम यहां बधाई गीत गाते हैं. सब को दुआएं देते हैं. शादी- विवाह, बच्चा होने पर सबको आशीर्वाद व बधाई देने के लिए हम लोग जाते हैं. हमने हेमा मालिनी जी को आशीर्वाद दिया है कि उनकी पार्टी खूब आगे बढ़े उनका नाम हो भविष्य में वह और बड़े पद पर जाएं, हमारी दिल से यही दुआ है.
यह भी पढे: पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, पाकिस्तान और चीन को दिया दिया सख्त संदेश
कंगना ने बताया कि हम सभी भारतवासियों के लिए यह दुआ मांगते हैं. माता लक्ष्मी सबके घरों में विराजमान हों सभी के घरों में खुशियां आएं. सभी के घरों में बरकत हो. हमें भी सभी लोग उतना ही सम्मान दें जितना कि हमें हेमा मालिनी ने दिया है.