देहरादून: टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर में एक 10वीं कक्षा की छात्रा से लव जिहाद के मामले में राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आरोप है कि सैलून में काम करने वाले एक युवक सलमान ने किशोरी का अपहरण कर उसे बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन कराया है.
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल से फोन पर बातचीत कर मामले की जांच की मांग की. उन्होंने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पीड़ित किशोरी की काउंसलिंग कराना और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्लूसी) को सौंपना आवश्यक है.
देवभूमि में लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं
आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि देवभूमि में लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि राज्य में बेटियों को सोशल मीडिया पर फर्जी नामों से दोस्ती के बहाने बहलाया जा रहा है, जिससे उन्हें गुमराह किया जा रहा है. इस स्थिति के प्रति अभिभावकों और कानून से जुड़ी एजेंसियों को सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया
पुलिस ने बताया कि आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित रखा गया है. SSP आयुष अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
कीर्तिनगर बाजार में सैलून संचालक सलमान नजीबाबाद, बिजनौर का रहने वाला
यह घटना तब सामने आई जब 26 अक्टूबर को विद्यालय प्रबंधन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि एक नाबालिग छात्रा फर्जी नाम से इंस्टाग्राम पर इस्लाम का प्रचार कर रही है. 28 अक्टूबर को छात्रा के परिवार ने तहरीर दी कि सलमान ने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की और उसे भगा ले गया.
नाबालिग के परिजनों ने कीर्तिनगर थाने में दी तहरीर में बताया कि कीर्तिनगर बाजार में सैलून संचालक 23 वर्षीय सलमान निवासी ग्राम अकबरपुरा चौगांवा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी कर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया और रात से उनकी बेटी घर से गायब है.
नजीबाबाद में सलमान और उसके रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए कोतवाली निरीक्षक देशराज शर्मा की अगुवाई में दो टीमें गठित कीं. पुलिस ने CCTV फुटेज और अन्य स्रोतों से जानकारी जुटाकर नजीबाबाद में सलमान और उसके रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो, अपहरण और धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: मायके से नहीं लौट रही थी पत्नी, पति ने वीडिओ कॉल कर के लगाई फांसी