अयोध्या; दीपोत्सव के पावन पर्व पर आज बुधवार को अयोध्या में त्रेता युग की छटा देखने को मिली. वनवास काटकर अयोध्या लौटे प्रभु श्रीराम, माता सीता और अनुज लक्ष्मण का सीएम योगी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान हेलिकॉप्टर द्वारा आसमान से पुष्प वर्षा भी की गई.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के रथ का स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ‘दीपोत्सव’ में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। pic.twitter.com/QGJP1jUZJ5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2024
गाजे-बाजे और उत्सव के वातावरण में भगवान राम, माता सीता, अनुज लक्ष्मण, भक्त हनुमान, गुरु वसिष्ठ रथ पर सवार होकर प्रतीकात्मक महल पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मौजूद सभी मंत्रियों ने रथ को अपने हाथों से खींचा. रथ के रामकथा पार्क में पहुंचने के बाद राम दरबार की पूजन-अर्चन की और प्रतीकात्मक राज्याभिषेक भी हुआ. इसके पश्चात सीएम योगी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी संतों का भी स्वागत किया.
#WATCH अयोध्या: दीपोत्सव-2024 समारोह से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया। pic.twitter.com/IQWsmJgYsv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2024
उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम योगी आज दोपहर 2.20 मिनट पर अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद रामकथा पार्क में आयोजित राज्याभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया.
हमने जो कहा वो करके भी दिखाया-सीएम योगी
दीपोत्सव पर्व पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम और अलौकिक है. 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ, अब फिर से रामलला अपने धाम में विराजमान हो गए हैं. सीएम योगी ने 500 वर्षों के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि रामलला दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे रहे हैं कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर राम लला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं… pic.twitter.com/7fchvHeSDq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2024
सीएम योगी ने कहा कि आज हमारे पास यह अवसर है उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित रहा. मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं. जिन्होंने 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अलविदा हुए कि चाहें कुछ भी हो राम मंदिर का निर्माण जरूर होना. उनका संकल्प पूरा हुआ. रामलला के विराजमान होने के बाद ये दीपोत्सव का पहला अवसर है. इससे पहले हम लोग बोलते थे और जो हमने कहा वो करके भी दिखाया.