लखनऊ; दिवाली का त्योहार समृद्धि और संपन्नता का प्रतीक है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती लोक पर आकर अपने भक्तों के घर पहुंचती हैं. इसीलिए मां को प्रसंन्न करने करने के लिए सनातन धर्म के लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाते हैं और अपने घरों में दीपों से रौशनी करते हैं. इस वर्ष दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस खास मौके पर कुछ उपाय अपनाकर आप धन लाभ और तरक्की के रास्ते खोल सकते हैं.
धन लाभ के लिए उपाय
धन लाभ करने के लिए भक्त मां लक्ष्मी को प्रसंन्न कर सकते हैं. इसलिए उन्हें मां लक्ष्मी को प्रसंन्न करने के लिए 11 कौड़ियां, 21 कमलगट्टा, सुपारी और पीली सरसों अर्पित करनी चाहिए. पूजा के बाद इन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. इससे पूरे साल धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.
सुख-समृद्धि के उपाय
दिवाली की रात मां लक्ष्मी की पूजा में 5, 9 या 11 गोमती चक्र चढ़ाएं. फिर इन्हें तिजोरी में रखें. इससे आप के घर में सुख-समृद्धि आएगी.
नौकरी पाने के उपाय
अगर नौकरी नहीं मिल रही है, तो दिवाली के दिन 5 सुपारी, 5 कौड़ियां और 5 कच्ची हल्दी की गांठें गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधें और धन के स्थान पर रखें.
नकारात्मकता दूर करने के उपाय
दिवाली पर अशोक के पत्तों से बंदनवार बनाकर मुख्य दरवाजे पर लगाएं. यह नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करेगा.
धन लाभ के लिए विशेष पूजा
मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की पूजा करें. चांदी के सिक्कों को अपनी तिजोरी में रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
आर्थिक तंगी से बचने के उपाय
दिवाली पर एक पीपल के पत्ते पर ‘ॐ’ लिखकर उसे तिजोरी में रखें. यह आर्थिक तंगी दूर करने में मदद करेगा और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
यह भी पढ़ें; अयोध्या; ‘500 वर्षों बाद रामलला के साथ दिवाली…’, शाम होते ही जगमग हो जाएगी रामनगरी, किए जा रहे खास इंतजाम!
इन उपायों को अपनाकर आप इस दिवाली मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं. इस दिवाली, खुशियों और समृद्धि के साथ अपने जीवन को रौशन करें!