आगरा; जिले से 80 किलोमीटर दूर यमुना किनारे स्थित बटेश्वर धाम बीते मंगलवार की रात को 51 हजार दीयों से जगमगा उठा. एतिहासिक मंदिर श्रृंखला पर जलते दीपकों से यमुना नदी की लहरें झिलमिला उठी. अद्भुत नजारा देख कर लोग रोमांचित हो उठे. खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद करने के लिए लोगों की होड़ लग गई. लोगों ने जय श्रीराम व बम भोले के नारे भी लगाए.
बात दें कि ब्रज की काशी के नाम से बटेश्वरधाम धाम मशहूर है. ये भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव है. बटेश्वरधाम में यमुना के किनारे महादेव के मंदिरों की श्रृंखला है. इसके वजह से बटेश्वर धाम को शिव की नगरी भी कहते हैं. हर साल यहां पर एक भव्य मेला भी लगता है. जो लगभग एक महीने तक चलता है. इस मेले में यूपी के साथ-साथ अन्य राज्यों से पशुपालक और पशु व्यापारी भी आते हैं. इस मेले में घोडा, ऊंट, गधे, गाय अन्य पशु का व्यापार भी होता है. जिस का शुभारंभ कल धनतेरस पर हो गया है.
भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ धार्मिक स्थलों को बढ़ावा दे रहे हैं. जिससे बटेश्वर धाम का भी विकास हो रहा है. साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने बताया कि ताजनगरी आगरा में पहली बार यमुना नदी के किनारे आरती स्थल पर 51 हजार दीप जलाकर यमुना दीपावली महोत्सव का आगाज किया गया.
यह भी पढें: 500 साल बाद रामलला के साथ दिवाली, अयोध्या में ऐतिहासिक इंतजाम!
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने किया. सैकड़ों लोग यमुना के पावन जल में झिलमिलाती दीपों की आभा के साक्षी बने. ये महोत्सव 31अक्तूबर यानी आज तक चलेगा.