मथुरा: बाल संत के नाम से प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अभिनव और तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें रामभद्राचार्य जी अभिनव से मंच से नीचे उतरने की बात कह रहे हैं. जिसके चलते अभिनव को ट्रोल किया जा रहा है. अभिनव अरोड़ा के पिता को व्हाट्सअप पर कॉल व मैसेज करके किसी ने धमकी दी है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया है.
धमकी के बाद अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने मीडिया से बात करते हुए मामले की पूरी जानकारी दी थी. अब थाने में एफआईआर भी दे दी गई है. तहरीर में पुलिस को जानकारी दी गई है कि अभिनव के पिता के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से धमकी दी गई. जिसमें कहा गया था कि ‘वह अपने बेटे को समझा लें, क्योंकि वह हिंदू धर्म को बदनाम करने में लगा हुआ है. इस धमकी के बाद से अभिनव के परिवार के सदस्य अत्यंत चिंतित हैं.’
अभिनव के पिता ने 28 अक्टूबर की शाम को मिले धमकी भरे मैसेज की शिकायत दर्ज कराई. मामले पर जानकारी देते हुए मथुरा के एसपी सिटी अरविंद कुमार बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखकर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें; कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, मां ने बताया व्हाट्सअप पर आया था मैसेज
उल्लेखनीय है कि अभिनव अरोड़ा के वायरल वीडियो को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. जिसके चलते उन्होंने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया. हालांकि, अभी उनकी याचिका लंबित है. माना जा रहा है कि अदालत उनकी याचिका पर जल्द ही विचार कर सकती है.