अयोध्या; रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस वर्ष अयोध्या में पहला दीपोत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मेडिया ‘एक्स’ अकाउंट के जरिए एक पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि हम सबके आराध्य श्रीरामलला 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अपने धाम में विराजमान हुए हैं. इस महापर्व में सहभाग कर सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनाएं.
आओ मेरे राम जी ❣️ pic.twitter.com/5d3ZbJgiIr
— Ayodhya Darshan (@ShriAyodhya_) October 29, 2024
बात दें कि इस बार अयोध्य की दीपावली काफी भव्य और दिव्य होगी. क्योंकि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव मनाया जा रहा है. दीपोत्सव की तैयार को लेकर शासन-प्रशासन लगे हुए हैं. इस वर्ष सरयू तट पर 25 से 28 लाख दीपक प्रज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना योगी सरकार की है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मेडिया ‘एक्स’ अकाउंट के जरिए एक पोस्ट किया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने X अकाउंट पर किया पोस्ट
उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट के माध्यम से लोगों को दीपावली “दीपोत्सव” की बधाई देते हुए कहा कि ” यह ‘दीपोत्सव’ ऐतिहासिक है. हम सबके आराध्य श्रीरामलला 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अपने धाम में विराजमान हुए हैं. 500 वर्ष बाद धर्मधरा अयोध्याधाम में श्री रामलला की पावन जन्मभूमि पर बने उनके भव्य-दिव्य मंदिर में भी हजारों दीप प्रज्वलित होंगे. आइए, इस महापर्व में सहभाग कर सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनाएं. भगवान श्री राम के आगमन पर श्री अयोध्या धाम के दीपों के साथ अपने घरों में भी आत्मीयता और समता का दीपक अवश्य प्रज्वलित करें.”
यह ‘दीपोत्सव’ ऐतिहासिक है। हम सबके आराध्य श्रीरामलला 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अपने धाम में विराजमान हुए हैं।
500 वर्ष बाद धर्मधरा अयोध्या धाम में श्री रामलला की पावन जन्मभूमि पर बने उनके भव्य-दिव्य मंदिर में भी हजारों दीप प्रज्वलित होंगे।
आइए, इस महापर्व में सहभाग कर…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 29, 2024