पूर्णिया; कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद, आज मंगलवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने अपने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि मैं केवल जनता के कार्यों में लगा हूं. झारखंड में विधानसभा चुनाव है, यहां के चुनावी प्रचार की जिम्मेदारी निभा रहा हूं. यह स्वाभिमान की लड़ाई है. मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है. जिसे मारना है आकर मार दे.
#WATCH पूर्णिया, बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उन्हें जानलेवा धमकी मिलने पर कहा, “…मैं केवल जनता के कार्यों, झारखंड चुनाव आदि की जिम्मेदारी में लगा हुआ हूं… यह स्वाभिमान की लड़ाई है, बाहरी गुंडो और भीतरी नायक के बीच की लड़ाई है। बाहरी लोगों ने जिस प्रकार… pic.twitter.com/P6aLjLwkPh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2024
सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई बाहरी गुंडो और भीतरी नायक के बीच की लड़ाई है. बाहरी लोगों ने जिस प्रकार छत्तीसगढ़ और ओडिशा पर कब्जा किया है, वह वैसे ही ही झारखंड में भी कब्जा करना चाहते हैं. मैं केवल अपने कामों में लगा हुआ हूं. पप्पू यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार मुझ से मिलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई मुझसे मिलने नहीं देता है.
जानलेवा धमकी मिलने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि उनका काम है धमकी देना. लेकिन मेरा काम अपने कार्यों में लगे रहना है. मैंने चिट्ठी भी लिख दी है कि आप अपनी सुरक्षा लौटा लें. मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है. जिसे मारना है आकर मार दे. इस देश की जनता मेरे लिए भगवान है और मैं मरते दम तक उसकी मदद करूंगा. मेरा किसी से निजी झगड़ा नहीं है. पप्पू यादव ने कहा कि देश के किसी नागरिक पर यदि कोई संकट आता है तो हम उनके साथ खड़े हैं.
यह भी पढ़ें; ‘सीएम योगी के फैन हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी’, बोले- ‘यूपी में पहले जंगलराज था…!’
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को पप्पू यादव को व्हाट्सअप कॉल करके किसी ने जानलेवा धमकी दी थी. धमकी देने वाले ने कहा था कि बेवजह किसी पर कमेंट क्यों करते हो? अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सफाया करने की बात कही थी. जिसके बाद उन्हें यह धमकी मिली थी.