कुरुक्षेत्र; आज मंगलवार 28 अक्टूबर को हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित पेहवा में एक संत सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के नव नियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया. यह सम्मेलन डेरा सिद्ध बाबा गरीब नाथ मठ सरस्वती तीर्थ द्वारा आयोजित किया गया था. सम्मेलन को हरियाणा और यूपी के सीएम ने सम्मोधित किया.
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने सम्मेलन में उपस्थित संतों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार हरियाणा की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में 500 वर्षों बाद भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है. यह हमारी सांस्कृतिक और विरासत का प्रतीक है. इस दौरान हरियाणा सीएम ने सीएम योगी आदित्यनाथ की भी जमकर तारीफ की.
सीएम सैनी ने कहा कि भगवान कृष्ण की पवित्र जन्मभूमि मथुरा में को धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाने की योजना है. उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले जंगलराज का माहौल था, जिसे योगी आदित्यनाथ जी ने समाप्त किया है, जिससे राज्य विशेष रूप से महिलाओं के लिए सुरक्षित हो गया है.
2047 तक विकसित राष्ट्र का संकल्प- सीएम योगी
इस दौरान सीएम योगी ने भी संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन में कहा कि विकास तभी सार्थक है, जब विरासत को संरक्षित किया जाए. उन्होंने भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया. सीएम योगी ने हरियाणा की जनता को लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दीं.
यह भी पढ़ें; ‘500 साल बाद रामलला अयोध्या में विराजमान…’,पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दीपावली की भावनात्मक बधाई
प्रयागराज में ऐतिहासिक महाकुंभ का हो रहा आयोजन- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा. उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के प्रयासों को भी सराहा और इस कार्य में संतों और जनता की सामूहिक जिम्मेदारी को भी आवश्यक बताया. इस संत सम्मेलन में डेरा सिद्ध बाबा गरीब नाथ मठ के महंत पीर योगी शेरनाथ ने अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया.