लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी भरी सूचना पुलिस को एक मेल के जरिए मिली है. जिसके बाद पुलिस राजधानी के विभिन्न होटलों में चेकिंग अभियान चला रही है. इससे पहले रविवार को भी राजधानी के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा होटलों में चेकिंग अभियान चलाकर जांच की थी.
सोमवार को सुबह एक बार फिर मेल और कॉल के जरिए शहर के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी भरे मेल में 55 हजार डॉलर की मांग की गई है. इस मेल में जिन नामी होटलों का जिक्र है वो हैं- होटल मैरियट, सराका होटल, द पिकैडिली होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, होटल फॉर्च्यून, होटल लेमन ट्री, क्लार्क अवध होटल, होटल कासा, दयाल गेटवे होटल और होटल सिलव.
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | Police today conducted checking at a private hotel in the city after several hotels received hoax threat calls yesterday
(Photos and video source: Police) pic.twitter.com/eZrcQixt7L
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 28, 2024
बात दें, पिछले कई महीनों से देशभर में स्कूल-कॉलेज, फ्लाइट्स और होटलों को बम से उड़ाने की धमकी लगातार मिलती आ रही हैं. हालांकि, रविवार को मिली होटलों को उड़ाने की धमकी फेक निकली थी. लेकिन आज सुबह दोबारा मिली धमकी ने सबके मन में एक संदेह पैदा कर दिया है. फिलहाल मामले की जांच कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सोना-चांदी नहीं बल्कि आम की हो रही तस्करी, ड्राइवर सिराज को पुलिस ने दबोचा, जाने क्या है पूरा मामला?