जम्मू-कश्मीर- जम्मू के अखनूर इलाके में सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. यहां पर सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 आतंकियों को मार गिराया गया है. मारे गए आतंकियों के पास से गोला-बारूद समेत हथियार मिले हैं.
सोमवार सुबह अखनूर इलाके में सेना की एक एम्बुलेंस पर आतंकवादियों ने जमकर फायरिंग की थी. ये हमला यहां के जोगवान में हुआ था. हालांकि, इस हमले के दौरान किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा. इसके बाद ही बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इस पूरे इलाके को घेर लिया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 आतंकियों को मार गिराया.
J&K: आतंकियों ने सेना की एम्बुलेंस को बनाया निशाना, घटना के बाद चले सर्च ऑपरेशन में 3 आतंकी ढ़ेर#Liveuptoday #JammuAndKashmr #IndianArmy #Ambulance pic.twitter.com/VbFAhv7kz8
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) October 28, 2024
यह घटना आज सुबह करीब 7 बजे की है. जब सेना की एक एम्बुलेंस पर 3 आतंकियों ने जमकर फायरिंग की थी. वहीं, इस घटना पर अधिकारियों ने बताया, अखनूर सेक्टर इलाके में 3 आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पाकिस्तान सीमा के पास स्थित इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन के दौरान खौर के भट्टल इलाके में असन मंदिर के पास गांव के लोगों ने हथियारों के साथ आतंकियों के छिपे होने की सूचना दी. उसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों को ढूंढ कर मार गिराया गया.
#WATCH | Akhnoor, Jammu and Kashmir: Security Forces conduct cordon and search operation after terrorists fired upon an Army convoy near Asan, Sunderbani Sector in the morning
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/MQr5B2BR16
— ANI (@ANI) October 28, 2024
बात दें, जब सेना की एक एम्बुलेंस गांव से गुजर रही थी. उसी वक्त सेना के वहां पर गोलियों की बौछार की गई. इन गोलियों की आवाज को गांव के लोगों ने भी सुना था. इसके बाद सेना के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर पूरे गांव की घेराबंदी कर दी और सीमा पार घुसपैठ करने वाले आतंकियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया और इन आतंकियों को मार गिराया. अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
यह भी पढ़ें: मूवी से प्रभावित होकर शव को डीएम ऑफिस में दफनाया, 4 साल बाद खुदाई में हुआ खुलासा, जिम ट्रेनर गिरफ्तार