पटना; पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को सोमवार (28 अक्टूबर) को झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें यह धमकी तब मिली है, जब पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को खत्म करने की बात की थी. फिलहाल धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने बिहार के डीजीपी को इस बारे में जानकारी दी.
पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें वॉट्सएप पर कॉल करके धमकी दी गई थी. कॉल करने वाले ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी पर टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए. जिस नंबर से वॉट्सएप काल आई उसकी डीपी में लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगी थी. उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में एनीसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताते हुए उसके पूरे गैंग को समाप्त करने की बात कही थी. पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताते हुए कहा था कि अगर सरकार इजाजत दे तो बिश्नोई गैंग को 24 घंटे में समाप्त कर दूंगा. उल्लेखनीय है कि पप्पू यादव ने बिहार में लालू प्रसाद सरकार के दौरान बाहुबली नेताओं से सीधी टक्कर ली थी.
यह भी पढ़ें; गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लड़ सकता है चुनाव?, उत्तर भारतीय विकास सेना ने नामांकन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा पत्र
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा था
बाबा सिद्दीकी की हत्या के पप्पू यादव ने सोशलल मीडिया पर लिखा था कि बाद यह देश है या हिजड़ों की फौज. एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला, कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.