कानपुर- उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या करके उसके शव को डीएम परिसर में दफना दिया था. इस बात का खुलासा घटना के 4 महीने बाद हुआ है. इस घटना को छुपाने की योजना लगभग 4 महीने तक चली. लेकिन फाइनली शनिवार की रात को पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पूछताछ के दौरान उसने इस घटना को अंजाम देने की बात को कुबुला.
शहर में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने कारोबारी की पत्नी एकता की हत्या करने के बाद डीएम ऑफिस में दफन कर दिया था. विमल ने बताया- एकता की मौत उसके पंच मारने से हुई थी. विमल ने ये भी बताया कि पिछले 1 साल से दोनों का अफेयर चल रहा था. इसी बीच उसकी शादी एक दूसरी लड़की से तय हो गई. इस बात को सुनकर एकता उससे नाराज हो गई थी और वह उसे मनाना चाहता था. इसलिए वह उसे 24 जून की सुबह जिम से अपनी कार में बैठाकर एक शांत जगह पर ले गया. जहां बातचीत के दौरान दोनों के बीच बहस हो गई. जिससे वह आग बबूला हो गया और एकता की गर्दन पर पंच मार दिया. जिससे एकता की तुरंत मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
कानपुर के सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता रोज सुबह जिम के लिए ग्रीन पार्क इलाके स्थित जिम जाती थी. बीत 24 जून को भी सुबह करीब 5:30 पर वह जिम के लिए निकली थी, वापस घर को नहीं लौटी. घर न लौटने के बाद पति राहुल ने पुलिस स्टेशन में जिम ट्रेनर के खिलाफ एकता के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई. वहीं, पुलिस का कहना है दोनों के बीच करीब 1 साल से अफेयर चल रहा था. जब आरोपी जिम ट्रेनर की शादी किसी और के साथ तय हो गई, तो एकता उससे झगड़ने लगी. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने उसे पंच मार दिया. जिससे एकता की तुरंत मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी विमल ने एकता के शव को डीएम ऑफिस परिसर में दफना दिया. लेकिन, इस बात पर एकता के पति का कहना है ऐसा कुछ नहीं था. उनकी पत्नी एकता का किसी से कोई भी संबंध नहीं था. वो दोनों साथ में एक अच्छी लाइफ गुजार रहे थे.
मूवी से प्रभावित होकर शव को किया दफन
विमान ने अपने बयान में बताया, उसने दृश्यम को घटना के कुछ दिन पहले ही देखा था. जिससे प्रभावित होकर उसने शव को डीएम परिसर में दफनाने के लिए चुना. इतना ही नहीं उसे इस जगह की पूरि तरह से जानकारी थी. क्योंकि उसका आना-जाना यहां पर बराबर लगा रहता था. इसलिए उसने हत्या करने के बाद एकता के शव को देर रात में लाकर डीएम परिसर पर दफना दिया. इससे कभी किसी को शक तक नहीं होता.
डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया
डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया, 24 जून को विमल ने एकता को जिम से उठाया था और अपने रिलेशन से जुड़ी बात करने के लिए एक शांत जगह पर ले गया. इसी दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई, जिसके बाद गुस्से में आए विमल ने एकता के गर्दन पर पंच मार दिया. जिससे एकता की मौत हो गई.
टुकड़ों में तब्दील हुआ कंकाल
एकता के शव का पोस्टमॉर्टम डॉ. मनीषा शुक्ला, डॉ. आलोक मिश्रा और डॉ. अभिषेक सिंह के पैनल ने की. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के अनुसार, एकता के शव को 4 महीनों से ज्यादा समय पहले हत्या करके दफनाया गया था. जिससे कंकाल के टुकड़े-टुकड़े हो गए. कुछ हड्डियां जोड़ों से खुल गई थीं. वहीं, शरीर से कुछ हड्डियां कम भी मिली हैं. डेढ़ से दो घंटों तक चले वीडियोग्राफी पोस्टमॉर्टम के बाद हत्या की सही वजह सामने नहीं आई है.