कन्नौज- उत्तर-प्रदेश के जिला कन्नौज में कच्छा-बनियान गिरोह का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस गिरोह के लोग जिले के घरों में लूटपाट करके लोगों के साथ मारपीट भी करते हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों में संपत्ति के साथ अपनी जान गंवा देने का डर भी बना हुआ है.
दरअसल, कन्नौज से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें कच्छा-बनियान गिरोह के डकैत घर में घुसकर लूट करते हुए देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं, लूट के दौरान जब घर के लोगों ने विरोध किया, तो इन डकैतों ने घर के लोगों के साथ मारपीट तक की. जिस घर में डकैतों ने लूट की, उस घर के लोगों का कहना है- उन डकैतों ने घर में घुसकर डकैती डाली और लाखों रुपये के साथ गहने लेकर फरार हो गए.
यह घटना तिर्वा कोतवाली के गांधी नगर मोहल्ले की है. यहां के एक घर में कच्छा-बनियान गिरोह के डकैतों ने पहले लाखों की लूट की. फिर इस लूट के दौरान विरोध करने आए घर के 2 लोगों को इतना मारा की उनकी हालत मरने के समान हो गई. उसके बाद ये डकैत वहां से फरार हो गए. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है. लोगों का कहना है, लूट की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और प्रसाशन अभी भी इन घटनाओं के बाद एकदम शांत है.
इस घटना पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद ने बताया, कॉलोनी में एक परिवार के लोग अपने घर में सो रहे थे. तभी रात 2:30 बजे के करीब उन्हें कुछ आवाजें सुनाई दीं. आवाज सुनकर घर के 2 लोग उठे और छत की ओर जाने लगे. उसी दौरान पीछे से उनके सिर पर किसी ने जोरदार वार किया. जिससे अपनी जान बचाकर वह बाहर भाग निकले. ऐसे में उनमें से एक व्यक्ति काफी देर तक पड़ोसी के दरवाजे पर खड़ा होकर उन डकैतों से बाहर आने को कहता रहा, लेकिन वह नहीं आए अंदर घर में मौजूद दूसरे व्यक्ति के सिर पर वार करके लूट की घटना को अंजाम देकर पीछे के रास्ते से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लड़ सकता है चुनाव, नेता सुनील शुक्ला ने नामांकन के लिए लिखा रिटर्निंग अधिकारी को पत्र