लखनऊ- राजधानी में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई. यहां के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक लकड़ी का टुकड़ा रखा हुआ मिला. लेकिन, लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. लोको पायलट ने इस बात की सूचना अधिकारियों को दी, जिसके बाद वहां ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया.
मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के पास बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस के साथ एक बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां के ट्रैक पर करीब 6 किलो और 2 फीट लंबा लकड़ी का टुकड़ा रखा हुआ था. जैसे ही ये ट्रेन वहां पहुंची, लड़की का ये टुकड़ा ट्रेन के नीचे फंस गया. इसके बाद ट्रेन के पायलट ने सूझबूझ के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
इस घटना की जानकारी पायलट ने तुरंत स्टेशन मास्टर और रेलवे के अधिकारियों को दी. जिससे वहां पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई और फिर मामले की जांच शुरू की गई. जांच के दौरान, एक दूसरे ट्रैक पर भी इसी तरह के लकड़ी के टुकड़े के साथ कुछ पत्थर भी रखे हुए थे. जिसके बाद टुकड़े और पत्थरों को हटाकर ट्रैक को फिर से चालू किया गया.
बात दें, इस घटना के बाद करीब 2 घंटों तक ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को काफी आसुविधा उठानी पड़ी. इसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल और अन्य सुरक्षा एजेंसी को सतर्क कर दिया गया है. साथ ही मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के जिआरपी थाने में घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें; UP: घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठा ले गया तांत्रिक, फिर की हैवानियत, मामला दर्ज