महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में आज CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पहले पीपीपी मोड के मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करते हुए कहा कि इस साल उत्तर प्रदेश में 17 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे एमबीबीएस सीटें दोगुनी हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से तराई क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही थी, लेकिन उन्होंने आश्वस्त किया कि अब महराजगंज उपेक्षित नहीं रहेगा, क्योंकि आज यहां 940 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी गई है.
स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ
CM योगी ने कहा कि गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज अब एम्स से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर रहा है. 2017 में सत्ता संभालने के समय यूपी के पास वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं थे, लेकिन आज स्थिति में सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि 5.14 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का गोल्डेन कार्ड प्रदान किया गया है.
भगवती माँ लेहड़ा देवी की कृपा भूमि जनपद महराजगंज में ₹940 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आज आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) समेत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी, चेक तथा… pic.twitter.com/qCRk7Zxm59
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 25, 2024
मेडिकल कॉलेज रोजगार के अवसर भी सृजित करते हैं – CM
CM योगी ने बताया कि पहले UP में केवल 18 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब 64 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करते हैं, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित करते हैं।
अच्छी कनेक्टिविटी की आवश्यकता
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि नए मेडिकल कॉलेजों को अच्छी कनेक्टिविटी से जोड़ने पर सरकार का पूरा ध्यान है. इसके साथ ही, नर्सिंग और पैरा मेडिकल कॉलेजों का भी निर्माण युद्धस्तर पर हो रहा है.
मेडिकल कॉलेज बड़े स्तर पर खोलने का कार्य युद्धस्तर पर
CM ने कहा कि आने वाले समय में हमें योग्य चिकित्सकों की कमी नहीं होगी. इसके साथ ही पीएम के विजन के अनुरूप हर जनपद में डायलिसिस, आईसीयू, सीटी स्कैन आदि की सुविधा देने के प्रयास प्रारंभ हुए हैं. नर्सिंग की पढ़ाई बेटियां अपने जनपद में ले सकें, इसके लिए नर्सिंग और पैरा मेडिकल के कॉलेज बड़े स्तर पर खोलने के कार्य युद्धस्तर पर आगे बढ़ रहे हैं.
इन्सेफलाइटिस जैसी बीमारियां पूर्वी उत्तर प्रदेश से समाप्त हुईं
CM योगी ने कहा कि अब इन्सेफलाइटिस जैसी बीमारियां पूर्वी उत्तर प्रदेश से समाप्त हो चुकी हैं और क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में आमूलचूल परिवर्तन आया है. उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक प्रगति की भी सराहना की और कहा कि यूपी अब विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा है.
इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेताओं और चिकित्सकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के सहयोगियों को सम्मानित करते हुए भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में डिप्टी CM केशव मौर्य ने दिया बड़ा बयान, बोले- ‘टूट चुका है सपा और कांग्रेस का गठबंधन’