लखनऊ; यूपी में 13 नबंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. लेकिन इससे पहले प्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स का दौर जारी है. कुछ दिनों पहले लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सत्ताईस का सत्ताधीश बताते हुए उनके समर्थकों ने होर्डिंग लगवाई थीं. वहीं आज शुक्रवार को भाजपा कार्यालय के सामने एक होर्डिंग लगवाई गई है, जिसमें निषाद पार्टी के अध्यक्ष व योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद को ‘सत्ताईस का खेवनहार’ बताया गया है.
यूपी भाजपा कार्यालय के बाहर लगी यह होर्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है. उल्लेखनीय है कि निषाद पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों की माँग की थी. जिसमें से अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी और मिर्जापुर की मझवां सीट का नाम शामिल था. इन दोनों सीटों पर 2022 के चुनाव में निषाद पार्टी ने प्रत्याशी उतारे थे. भाजपा से गठबंधन के बाद भी कटेहरी सीट निषाद पार्टी हार गई थी. हालांकि अबकी बार भाजपा ने इन दोनों सीटों पर अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारे हैं. खबरें आ रही थीं कि इससे संजय निषाद नाराज चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें; ‘हमें सीट नहीं…जीत चाहिए’, उप चुनाव में बीजेपी को पूर्ण समर्थन देते हुए बोले मंत्री संजय निषाद
लेकिन आज शुक्रवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ प्रेस वार्ता कर मंत्री संजय निषाद ने यह क्लियर कर दिया कि उनकी निषाद पार्टी जी- जान से इस उपचुनाव में NDA प्रत्याशियों का समर्थन करेगी. इसी बीच भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर डॉ संजय निषाद के समर्थन में होर्डिंग लगवाई गई है. जिस पर संजय निषाद के साथ-साथ पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की फोटो लगाई गई है. साथ होर्डिंग पर ‘निषाद पार्टी जिंदाबाद’ और ‘जय श्री राम- जय निषाद राज’ भी लिखा है.