लखनऊ; सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के किसान पथ पर अमेठी से दिल्ली जा रही बस डायवर्जन के पत्थर से टकराकर पलट गई. बस पलटने से अमेठी के सूरतगंज निवासी बस चालक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी, एसडीएम सरोजनीनगर सचिन कुमार वर्मा, एसओ सरोजनीनगर सुमित प्रताप सिंह और सरोजनी नगर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
अमेठी निवासी बस कंडक्टर राजेंद्र ने बताया कि दिल्ली की किरन बस सर्विस की डीएल आईपीडी 1638 नंबर की बस अमेठी से करीब 22 यात्रियों को लेकर बीते गुरुवार की रात को दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. बस के चालक भूषण मौर्या उर्फ हनुमान थे. जैसे ही बस सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा के पास पहुंची तो किसान पथ पर डायवर्जन के लिए रखे पत्थर से बस टकरा कर पलट गई. बस पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
एसीपी विनय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घायल यात्रियों को बस से निकाल कर लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. हादसे में चालक की मृत्यु हो गई है. चालक के परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. बस के पलटने से किसान पथ पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया था जिस के बाद बस को क्रेन द्वारा हटवाया गया है.
यह भी पढें: अमरोहा: भाजपा नेता के स्कूल वैन पर फायरिंग, दहशत में बच्चे
सरोजिनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह देर रात लोग बंधु अस्पताल में घायलों का हाल-चाल लेने पहुंचे. उन्होंने घायलों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया