लखनऊ; यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को लेकर अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की है. इस बैठक के दौरान योगी ने कहा की आने वाले दिनों में धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई-दूज, देवोत्थान एकादशी, वाराणसी देव दीपावली और छठ महापर्व जैसे विशेष त्योहार हैं. यह समय हर्ष और उल्लास का है. इस में उपद्रव स्वीकार नहीं किया जाएगा.
बात दें कि बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को लेकर आला अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की इस बैठ में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं. इन त्योहारों में पुलिस टीम को 24 घंटे अलर्ट रहना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले एक माह की गतिविधियों की समीक्षा करें और चिन्हित उपद्रवियों व अराजक तत्वों को पाबंद करें. माहौल खराब करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए. यह समय हर्ष और उल्लास का है. इस में उपद्रव स्वीकार नहीं किया जाएगा.
सीएम योगी ने कहा की सोशल मीडिया पर चौकसी बढ़ाएं. हर जिले में एक ऐसी टीम होनी चाहिए जो सोशल मीडिया पर निगरानी करती रहे. फेंक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. दीपावली के लिए पटाखों की दुकानों और गोदामों को आबादी से दूर होना सुनिश्चित कराएं. जहां पर पटाखों का क्रय-विक्रय किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा की उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को दीपावली से पहले निःशुल्क एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएं. इस में किसी भी प्रकार का विलंभ नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: यूपी में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कहर की आशंका, इन 10 जिलों को लेकर अलर्ट जारी!
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उल्लास और उमंग के इस अवसर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि आगामी 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे अनवरत बिजली आपूर्ति हो. पावर कॉर्पोरेशन द्वारा इस संबंध में आवश्यक तैयारी कर ली जाएं. आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं अनवरत रूप से चलती रहनी चाहिए.