लखनऊ; यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने प्रदेश में संचालित 4,191 मदरसों को मिल रही फंडिंग की जांच प्रारंभ कर दी है. इन मदरसों को सरकार से अनुदान राशि नहीं मिलती. ATS जांच कर रही है कि आखिर इन मदरसों को संचालित करने के लिए फंडिंग कहां से जुटाई जा रही है. ATS यह जांच आतंकवाद से जुड़े संभावित खतरों को दृष्टि में रखकर कर रही है.
अल्पसंख्यक कल्याण की निदेशक जे रीभा ने बीते 21 अक्टूबर को सभी जनपदों के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को एक पत्र जारी किया था. इस पत्र में प्रदेश के सभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों से अपने-अपने जिलों में संचालित सरकारी अनुदान रहित मदरसों की फंडिंग की जांच के बारे में जानकारी प्राप्त करने को कहा गया है. साथ ही पत्र में यह भी उल्लेख है कि ATS को यूपी में संचालित 4,191 मदरसों की लिस्ट दी गई है. जिनकी जांच होनी है.
योगी सरकार ने एटीएस की फील्ड यूनिट से इन मदरसों की जांच कर गृह मत्रालय को रिपोर्ट भेजने को कहा है. ताकि किसी भी प्रकार की संभावित आतंकवाद से जुड़ी फंडिंग की जांच कर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके. जिसके बाद एटीएस ने जांच प्रारंभ कर दी है कि आखिर इन मदरसों को किसी अवैध प्रकार से तो फंडिंग नहीं हो रही.
यह भी पढ़ें; गाजियाबाद में दो जगह पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दुष्कर्म के मामले में चल रहे वांछित अपराधी को किया ढ़ेर
एटीएस उन मदरसों में विशेष रूप से नजर रख रखी है, जो सीमावर्ती देश नेपाल की सीमा से सटे हुए हैं. इसमें से 100 मदरसे तो बहराइच जिले में हैं, जो भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों में संचालित हो रहे हैं. इन मदरसों के साथ-साथ यूपी के सभी गैर सरकारी सहायता प्राप्त 4,191 मदरसों के प्रबंधन कमेटी में शामिल लोगों के बैंक अकाउंट की डिटेल निकाली जाएगी. ताकि फंडिंग के बारे में सही जानकारी मिल सके.