लखनऊ; यूपी में 9 सीटों पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव को लेकर सपा-कांग्रेस के बीच गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. कांग्रेस पार्टी भले ही इन सीटों पर अपने प्रत्याशी न उतार रही हो, लेकिन उसके नेता यह मामने को तैयार नहीं है. इसकी बानगी प्रयागराज की फूलपुर सीट पर देखने को मिली. यहां काग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ने बागी होकर गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. जबकि बीते कल ही सपा प्रत्याशी मुर्तजा सिद्दिकी ने भी अपना पर्चा दाखिल किया था.
सपा प्रत्याशी के खिलाफ पर्चा दाखिल करने वाले कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश यादव का कहना है कि फूलपुर कांग्रेस की पारंपरिक सीट है. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि बड़े नेता सपा प्रत्याशी को इस सीट से चुनाव लड़ा रहे हैं. यह गलत है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी को ही चुनाव लड़ना चाहिए.
फिलहाल कांग्रेस गंगापार जिला अध्यक्ष सुरेश यादव के नामांकन से पार्टी नेताओं में खलबली मची हुई है. क्योंकि अखिलेश यादव ने सार्वजनिक रूप से यह कहा था कि गठबंधन के सभी प्रत्याशी ‘साइकिल’ सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन अब उनके और कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्णय से, कांग्रेस पार्टी के ही कार्यकर्ता असंतुष्ट नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें; सीसामऊ सीट से भाजपा ने घोषित किया प्रत्याशी, जानिए किस के नाम पर लगी मुहर!
भाजपा ने पूर्व विधायक दीपक पटेल को बनाया है प्रत्याशी
भाजपा ने फूलपुर से पूर्व विधायक दीपक पटेल को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने मुस्लिम चेहरा मुर्तजा सिद्दिकी के नाम पर दांव लगाया है. वहीं बसपा ने शिव बरन पासी को हटाकर जितेंद्र सिंह को चुनावी रण में उतारा है. अब कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ने पार्टी से बगावत कर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, ऐसे में फूलपुर की लड़ाई दिलचस्प हो गई है.