मिर्जापुर; जिले की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने एक बार फिर पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या पर विश्वास जताया है. सपा ने इस सीट पर भाजपा के पूर्व भदोही सांसद रमेश बिंद की पुत्री डा ज्योति बिंद को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा ने बिनानी महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रहे दीपक तिवारी उर्फ दीपू को मैदान में उतारा है.
सुचिस्मिता मौर्य के ससुर रहे हैं विधायक
मझवां विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के ससुर रामचन्द्र मौर्या 1996 में भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे. मिलनसार व्यक्तित्व और हंसमुख स्वभाव की धनी सुचिस्मिता मौर्या पहली बार परिवार की राजनैतिक विरासत को संभालने के लिए 2017 में मझवां सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी थीं. उन्होंने बसपा से यह सीट छीनी और विधायक चुनी गईं.
भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन में सीट जाने के बावजूद वह भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहीं. जनता के बीच उनकी सक्रियता बराबर बनी रही. भाजपा ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें मझवां से अपना उम्मीदवार घोषित किया.
यह भी पढ़ें; यूपी विधानसभा उपचुनाव; बसपा ने 8 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, जानिए किस सीट से कौन होगा उम्मीदवार?
2017 में सुचिस्मिता मौर्या ने दर्ज की थी बड़ी जीत
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या ने मझवां से बड़ी जीत दर्ज की थी. तब उन्हें 107,839 वोट मिले थे. जबकि बसपा प्रत्याशी रमेश चंद बिंद दूसरे नंबर पर रहे थे, उन्हें 66,680 वोट मिले थे. इस तरह सुचिस्मिता मौर्या ने तब 41,159 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. हालांकि 2022 में गठबंधन के तहत भाजपा ने यह सीट निषाद पार्टी को दे दी थी. लेकिन तब भी सुचिस्मिता मौर्या भाजपा के लिए काम करती रहीं. जिसके बाद अब उन्हें उप चुनाव में इसका इनाम मिला है.