नोएडा– उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के नोएडा फेज 1 की पुलिस ने कार्रवाई कर 14 दुर्लभ कछुओं के साथ 2 महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये दोनों महिला तस्कर मथुरा की रहने वाली बताई जा रही हैं.
बात दें, आज यानि 24 अक्टूबर को 14 दुर्लभ कछुओं के साथ 2 महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये दोनों महिलायें यमुना नदी से कछुओं को पकड़कर तस्करी के लिए नोएडा आई थी. पकड़े गए कछुओं का मांस यहां के फाइव स्टार होटलों में सूप के लिए इस्तेमाल किया जाता था. इनका मांस सिर्फ सूप बनाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि इनके ऊपर की खाल से दवाइयां भी बनाई जाती हैं.
पकड़े गए कछुओं का मांस दिल्ली-एनसीआर के फाइव स्टार होटलों के मेन्यू का खास हिस्सा है. यहां के होटलों में इनका सूप एक महंगी डिश मानी जाती है. वहीं, जांच के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि कि पकड़े गए कछुए संरक्षित प्रजातियों के हैं. इन प्रजातियों की तस्करी करना घोर अपराध है. इस तरह के मामले सिर्फ दिल्ली और नोएडा तक सीमित नहीं है. बल्कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों से कछुओं की तस्करी कर बंगाल ले जाया जाता है.
गिरफ्तार की गई महिलाओं ने बताया कि वे इन कछुओं को बंगाल भेजने की योजना में थीं. जहां पर उनको इसके ऊंचे दाम मिलते हैं. पकड़ी गई इन महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस इस गिरोह की गहराई से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें; धमकियों का सिलसिला जारी, अब मिली 85 विमानों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी