लखनऊ; मौसम वैज्ञानिकों ने आज 24 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के 10 जिलों में चक्रवाती तूफान दाना के कहर बरपाने की आशंका जताई है. ‘दाना’ चक्रवात के प्रभाव के चलते पूर्वी यूपी में नमी युक्त हवाएं चल रही हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यही नम हवा बारिश का कारण बन सकती है. हालांकि तेज बारिश के बजाय हल्की-फुल्की बारिश का ही अनुमान है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 अक्टूबर से यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही बारिश की संभावना भी बहुत कम हो जाएगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज 24 अक्टूबर को मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर,सोनभद्र, बलिया, आजमगढ़, मऊ व आसपास के जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. जिसके चलते यहां के तामपान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढें: यूपी व पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान ‘दाना’, तेज हवा के साथ ‘बारिश का अलर्ट’ जारी
क्या है चक्रवाती तूफान ‘दाना’?
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को एक शक्तिशाली समुद्री तूफान के रूप में जाना जाता है. विश्व मौसम संगठन (WMO) ने इस चक्रवाती तूफान का नाम दाना रखा है. समुद्र का पानी अत्यधिक गर्म हो जाने से चक्रवात उत्पन्न होता है. जिसके चलते हवा का दबाव कम हो जाता है. फिर यह चक्रवात तेज हवा और भारी बारिश के रूप में विकसित होता है. यह चक्रवाती तूफान सबसे अधिक तटीय इलाकों में जान-माल को नुकसान पहुंचाता है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों को समुद्री तट पर न जाने की सलाह दी है. साथ ही मछुआरों को भी समुद्री सीमा में मछली पकड़ने न जाने को कहा है. प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना आदि समुद्री तटों से जुड़े राज्यों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है.