लखनऊ; भाजपा ने यूपी विधानसभा उप चुनाव को लेकर 7 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. हालांकि इन सात सीटों में से सबसे अधिक चर्चा मैनपुरी की करहल सीट की है. अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के बाद यहां उप चुनाव हो रहा है. सपा ने करहल से मुलायम परिवार के सदस्य तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है. वहीं, भाजपा ने भी मुलायम परिवार के सदस्य अनुजेश यादव को यहां से चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है. जिससे करहल की लड़ाई दिलचस्प हो गई है.
दरअसल, भाजपा ने जिन अनुजेश यादव को करहल से प्रत्याशी घोषित किया है, वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के रिश्ते में जीजा हैं. अनुजेश यादव सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभयराम यादव की बेटी संध्या यादव के पति हैं. वह सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे जीजा हैं. मुलायम सिंह के छोटे भाई अभयराम यादव के एक पुत्र धर्मेंद्र यादव और एक ही पुत्री संध्या यादव हैं.
राजनीति में सक्रिय रहा है अनुजेश यादव का परिवार
करहल से भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव का परिवार राजनीति में सक्रिय रहा है. उनकी मां मैनपुरी की घिरोर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर विधायकी जीती थीं. अनुजेश यादव की पत्नी व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चचेरी बहन संध्या यादव मैनपुरी जिला पंचायत की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. हालांकि बाद में सपा ने संध्या यादव और उनके पति अनुजेश यादव को पार्टी से निकाल दिया था.
बता दें कि इसके पहले मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव के दौरान चर्चा थी कि भाजपा अनुजेश यादव या फिर मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव में से किसी एक को चुनावी मैदान में उतार सकती है. हालांकि तब भाजपा ने योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह को यहां से उपचुनाव लड़ाया था. लेकिन वह सपा प्रत्याशी डिंपल यादव से चुनाव हार गए थे.